Dushyant Singh

आज कोटा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदरणीय अमित शाह जी का स्वागत-सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान श्री शाह ने कोटा में संभाग स्तरीय शक्ति केन्द्र सम्म्मेलन तथा सोशल मीडिया वॉलेन्टियर मीट को संबोंधित किया तथा हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं में उत्साह का नवसंचार किया।

मैं आदरणीय अध्यक्ष जी की बात से पूर्णतया सहमत हूं कि जिस पार्टी के पास विकास की विचारधारा और संगठन के प्रति समर्पित ऐसे शूरवीर योद्धाओं की फौज हो उस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता। सम्मेलन के दौरान भाजपा जिंदाबाद के उद्घोष सिर्फ नारे नहीं, ये राजस्थान में महाविजय की आहट है।

in media

Latest  update

Send this to a friend