गुरुवार को झालरापाटन से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के चुनाव कार्यालय का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। धार्मिक नगरी झालरापाटन से मुख्यमंत्री जी का तीन दशक पुराना रिश्ता है। यही कारण है कि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ भाजपा सरकार ने यहां निवास करने वाली सभी 36 कौमों के विकास की दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
विकास की इस गति को और तेजी देने के लिए हमें अब फिर से देवतुल्य जनता के समर्थन की जरूरत है। हम सभी को एक परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए हमें माननीया वसुंधरा जी के कंधे और मजबूत करने हैं तथा भारी मतों से जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।
Send this to a friend