Dushyant Singh

राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशती के अवसर पर 12 अक्टूबर को ग्वालियर से शुरू हुई महिला सशक्तिकरण दौड़ के धौलपुर पहुंचने पर आज चंबल नदी के तट पर आदरणीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान मैराथन का नेतृत्व कर रही भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती विजया राहटकर जी सहित विभिन्न महिलाओं व बेटियों का उत्साह देखते ही बन रहा था और उन्हें राजस्थान की जनता की ओर से आभार जताया। मुझे खुशी है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सफलातपूर्वक संचालन किया जा रहा है।

मुझे अच्छी तरह ज्ञात है कि राजमाता जी में जनसेवा की ललक काफी ज्यादा थी और इसके लिए उन्होंने राजसी वैभव को त्यागकर राष्ट्रहित में काम किया। विशेषकर महिला उत्थान व कल्याण को समर्पित रहीं राजमाता जी ने अपनी मेहनत व संघर्ष से सिर्फ चार महिलाओं को साथ लेकर जो महिला मोर्चा बनाया थो वो आज लाखों सदस्यों का परिवार बनकर देश सेवा में निरंतर कार्य रहा है। राजमाता जी का जनसंघ और भाजपा की विचारधारा के प्रति अटूट समर्पण का ही परिणाम है कि उन्होंने संगठन के पुष्प को सिंचित कर वटवृक्ष के रूप में इतनी विशाल पार्टी को खड़ा करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर किया।

धौलपुर में स्वागत के बाद सीमाई गांव बरैठा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी को मैराथन में दौड़ रही महिला धावकों की व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी। इस दौरान माननीया मुख्यमंत्री जी ने श्री दिनेश शर्मा जी को साफा पहनाकर स्वागत किया।

in media

Latest  update

Send this to a friend