आज भवानीमण्डी रेलवे स्टेशन पर पुणे-जयपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव का शुभारम्भ किया तथा लोको पायलट दिलीप सिंह जी एवं सह चालक नन्दलाल मीणा जी का माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया।
यहां जैसे ही मैंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया, भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा। ट्रेन की सौगात पाये भवानीमण्डी के लोगों का यह उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान स्टेशन पर पेपरलेस डिजिटल चार्टिंग का लोकार्पण कर, नवनिर्मित उच्च श्रेणी एवं महिला यात्री प्रतीक्षालयों के शिलापट्टों का भी अनावरण किया। मुझे खुशी है कि रेलवे तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार में झालावाड़ तथा बारां जिले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
Send this to a friend