आज आकोदिया, सिरपोई, सांगरिया, पीथाखेड़ी, हेमडा सहित सुनेल क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर स्थानीय मुद्दों पर लोगों से चर्चा की। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने जिस प्रेम भाव से मेरा ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया उससे हृदय हर्षित है।
जनसंपर्क के दौरान मैंने आमजन से कृषि, सिंचाई, पेयजल, सड़क एवं बिजली सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास पर भी लोगों की राय जानी, जिस पर सभी ने आदरणीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का आभार जताया। पिछले पांच सालों में हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता से किये वादों को जिस सक्रियता से निभाया है उससे साफ हो गया है कि भाजपा सरकार की नीति सिर्फ घोषणाएं करने की नहीं बल्कि योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित करने की है। इस दौरान सुनेल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की कॉलोनी का अवलोकन किया तथा सामरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज भी फहराया।
Send this to a friend