Dushyant Singh

आज अकलेरा (झालावाड़) के जोगमंडी में काशी विश्वनाथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्र गुरु माखनदास जी की तपोभूमि में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में अमन-चैन और समृद्धि के लिए कामना की।

आदरणीया मुख्यमंत्री जी ने प्राण प्रतिष्ठा के इस धार्मिक अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर की पहाड़ी पर स्थित ऐसिहासिक धूणी तक पक्की सड़क बनाने की घोषणा की है। जिसके लिए मैं समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1758875880844872″]फेसबुक पोस्ट[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend