सांसद विशेष प्रवास योजना के तहत आज धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित किया।
मेरी कर्मभूमि झालावाड़ है, लेकिन जन्मभूमि धौलपुर है।
पार्टी ने मुझे मौका दिया है कि मैं प्रभारी के नाते धौलपुर को भी देखूं और इस अवसर को मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ। मैं कहना चाहता हूं कि पार्टी को चलाने और जिताने वाले मंच पर बैठे लोग नहीं है, बल्कि सामने बैठा एक एक कार्यकर्ता है।
आइए, हम मिलकर प्रदेश में विकास और प्रगति की लहर को बनाए रखने में सहयोग करें।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1740454582687002″]फेसबुक पोस्ट
[/themify_button]
Send this to a friend