आज बिजनीयाखेड़ी, संवतखेड़ा, सरवर, रामपुरिया, आधाखेड़ी, शेरपुर तथा कल्याणपुरा सहित पिड़ावा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को झालारापाटन में 17 नवंबर को प्रस्तावित माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी की नामांकन रैली के लिए आमंत्रित किया तथा आमजन से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा भी की।
संवतखेड़ा में गागरीन पेयजल परियोजना के तहत मिल रहे पानी को नलों से व्यर्थ बहता देख मन विचलित हुआ, जिस पर लोगों से पानी बचाने के लिए समझाइश की। सरखेड़ी में स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा युवाओं द्वारा इच्छा जाहिर करने पर उनके साथ सेल्फी ली। साथ ही रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ भी किया। जनसंपर्क के दौरान पिड़ावा क्षेत्र की जनता का उत्साह वाकई जबरदस्त था। हमें यह विश्वास अब आगे भी यूं ही बनाए रखना है तथा राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए एक सशक्त एवं उन्नत राजस्थान बनाने में भाजपा सरकार का समर्थन करना है।
Send this to a friend