आज झालावाड़ में विधानसभा झालरापाटन के चुनाव कार्यालय का धार्मिक रीति नीति के साथ शुभारम्भ किया। इस दौरान मेरी धर्मपत्नी श्रीमती निहारिका राजे भी मेरे साथ रहीं। प्रातः मुहूर्त के अनुसार सबसे पहले राड़ी के बालाजी पहुंच सपत्नीक पूजा अर्चना की।
इसके बाद झालावाड़ स्थित राधारमण मांगलिक भवन पहुंच जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार सहित जिले के पदाधिकारियों के साथ गणपति की पूजा अर्चना करते हुए चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया।
पिड़ावा क्षेत्र के धरोनिया, सरोनिया, गुराड़िया, जैताखेड़ी, गर्दनखेड़ी, डोला, सिलोरी, तुमड़ियाखेड़ी, खैराना, मायाखेड़ी, ओड़ियाखेड़ी व फ़र्शपुरा गावों में आमजन एवं बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक लाभ की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखते हुए काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, वर्ष 2022 तक किसी गरीब का घर छत विहीन नहीं रहेगा। कांग्रेस ने अपने 50 वर्षों के शासन में किसानों को 50 रुपये की राहत नहीं दी, लेकिन भाजपा सरकार ने 50 हजार रुपये का किसानों का सहकारी कर्ज़ माफ् करने का ऐतिहासिक काम कर दिखाया है। इसी तरह किसानों को बिजली के बिलों में 10 हजार रुपये की छूट दी गयी है।
साथ ही इस अवसर पर, सरोनिया का एक मंडल कार्यकर्ता की टीम से प्रभावित होकर स्वयं उसके मस्तक पर तिलक लगाया – आप कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है। आपके स्वागत और प्रेम से मैं अभिभूत हूँ।
Send this to a friend