आज यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ झालरापाटन के सुनेल मंडल में आयोजित नवशक्ति बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। माननीया मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में बीते 30 सालों में झालावाड़ जिले का अभूतूपर्व विकास कार्य हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को दे रहे हैं। भाजपा एक जमीन पर काम करने वाली पार्टी है और इसलिए हमारा सर्वोच्च नेता भी एक जमीन से जुड़ा हुआ नेता है। जनसंपर्क के दौरान जनता ने जिस आत्मीयता के साथ स्वागत किया उससे मन अभिभूत है। पूर्णतः विश्वस्त हूं कि आगामी चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होगी।
Send this to a friend