आगामी चुनावों को लेकर आज झालावाड़ शहर के तिलक नगर, खंडिया कॉलोनी, गायत्री नगर, संजय कॉलोनी सहित विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान आमजन सहित बूथ एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अपार प्रेम व आशीर्वाद के लिए झालावाड़ की समस्त जनता का हार्दिक आभार।
पिछले पांच सालों में जनता के सहयोग से झालावाड़ जिले ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर जिले में विकास का पहिया इसी गति से दौड़ता रहेगा। वहीं यदि जिले में विकास के कोई काम छूट गए हैं तो उन्हें भी शीघ्र ही पूर्ण करा दिया जाएगा। यहां बसेड़ा मौहल्ला में सुनील कुमार जी ने बांस के उपयोग से बनने वाली वस्तुओं से अवगत कराया, जो वाकई सराहनीय है। नगर भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं के कहने पर उनका मन रखने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी भी की।
Send this to a friend