आज केलवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेकर उन्हें शपथ दिलाई। शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और हमें अपने वातावरण से भी हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। यही कारण है कि बारां जिले में शैक्षणिक माहौल के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
हमारी सरकार ने अपने दायित्व पूरे करने की दिशा में काफी काम किए हैं, लेकिन इनकी संरक्षा और सुरक्षा का दायित्व अब आमजन पर है। चूंकि समाज में बेहतर वातावरण बनाना विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है ताकि अन्य लोग भी उनसे निरन्तर कुछ नया सीखते रहें। इसलिए किसी भी नेक कार्य में विद्यार्थी कुशल मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
इस अवसर पर शाहाबाद से मझारी, तिलगवां से पुरैनी, कस्बा नौनेरा से बल्हारपुर, बीलखेड़ा माल से सड़, बालाखेड़ा से कागला बमोरी, रेलावन से जैतपुरा, पचलावदा से बिलोदा व पुरैनी से मुसरेड़ी आदि सड़कों पर 22 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बने पुलियाओं के निर्माण का लोकार्पण किया। साथ ही 135 लाख रुपये की लागत से बनी खुशियारा-नारायणखेड़ा सड़क का शिलान्यास भी किया। बताना चाहूंगा कि राज्य सरकार ने महाविद्यालय में सहरिया छात्राओं के लिए 50 बैडेड छात्रावास के निर्माण के लिए 280 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिसका कार्य भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
Send this to a friend