आज बारां स्थित श्रीराम स्टेडियम में नगर परिषद क्षेत्र के 38 वार्डों एवं 11 गांवों में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जनहित की दिशा में मेरा स्पष्ट मत है कि सुविधाओं के विकास में राजनीतिक भेदभाव कभी नहीं होना चाहिए। इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए हमारी सरकार ने बारां शहर की बस्तियों के विकास के लिए समान रूप से राशि आवंटित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाए हैं। वहीं प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये की राशि वार्डों के विकास के लिए और स्वीकृत की है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र होने वाली है।
मेरी सभी से अपील है कि विकास की राह पर हमें सबको साथ लेकर चलना है। हमने नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद भी आम नागरिकों के अधिकारों को प्रभावित नहीं होने दिया। समारोह के दौरान सभापति कमल राठौर एवं लाभान्वित हुए वार्डों के अन्य पार्षदों को मंच पर बुलाकर विकास कार्यों का फीडबैक लिया। साथ ही यहां मौजूद लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा बारां में नवनिर्मित विद्युत भवन एवं जिन्न बाबा की बगीची में सांसद कोष से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया।
Send this to a friend