Dushyant Singh

आज भवानीमण्डी पंचायत समिति में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता निरन्तरता माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा पोषण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मैंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लेपटाॅप वितरण, पालनहार, अपना खेत अपना काम, शुभ शक्ति, प्रसूति सहायता, शिक्षा एवं कौशल विकास, भामाशाह डिजिटल आदि के अन्तर्गत 1 हजार 646 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया। वहीं भवानीमण्डी के राजकीय कमरूद्दीन चिकित्सालय में टेलिमेडिसिन सेन्टर एवं बीज विस्तार केन्द्र तथा चौमहला रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव का भी शुभारम्भ किया।

हमारी सरकार ने देश को एक सूत्र में बांधकर सबको जोड़ने का काम किया है। प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होने के कारण ही जिले में हर क्षेत्र का विकास हुआ है। पहले जहां व्यक्ति का पहुंचना भी दुर्गम था वहां अब गागरीन का मीठा पानी पहुंच रहा है। सरकार ने हर हाथ को काम, हर खेत तक पानी, हर गांव-ढाणी में बिजली तथा सड़क पहुंचाने का कार्य किया है। जिसके परिणामस्वरूप जहां आना-जाना पहले बहुत कठिन था आज वहां सड़कों का जाल बिछ चुका है।

इसके अलावा दूसरे कार्यक्रम में डग विधानसभा क्षेत्र के लिए 646 लाख रु की लागत के माॅडल स्कूल का शुभारम्भ तथा सांसद कोष से स्वीकृत 18.50 लाख रु की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन भी किया। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 2 हजार 750 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी किया।

in media

Latest  update

Send this to a friend