राजस्थान गौरव यात्रा के विजय रथ के साथ मुझे इटावा से सांगोद विधानसभा क्षेत्र तक लोगों का उत्साह प्रदर्शन देखने को मिला। यहां रात के अंधेरें में भी यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का इंतजार करते जनसैलाब ने उन्हें आशीर्वाद दिया। अंधेरों को चिरता हुआ लोगों का उत्साह और प्रेम भाजपा के सुशासन और विकास की गाथा गाता नजर आया।
दिन की तेज धूप हो या रात का घोर अंधेरा, गौरव यात्रा को मिल रहा अपार स्नेह और समर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा। मुझे ये कहते हुए कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि भाजपा को मिले अभूतपूर्व जनादेश और जनता की आकांक्षाओं व विश्वास पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने विकास की एक नजीर पेश की है। राजस्थान के कोने—कोने तक प्रत्येक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने बखूबी किया है।
आपको बताना चाहूंगा कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए वृहद और विस्तृत परवन सिंचाई परियोजना का काम जारी है। इसमें राजस्थान के 13 जिले एक साथ नदियों के साथ जुड़े हैं। 3700 करोड़ रुपये की इस परियोजना से काश्तकारों की पानी की समस्या का समाधान होगा।
Send this to a friend