Dushyant Singh

कोटा संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा के तीसरे दिन आज जनप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का मांगरोल की जनता ने बड़ी आत्मीयता के साथ स्वागत किया। तपती धूप में भी पूरे जोश और जुनून के साथ गौरव यात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए मौजूद जनसैलाब का मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।

मुझे बताते हुए खुशी है कि मुख्यमंत्री जी ने अंता विधानसभा क्षेत्र और मांगरोल की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जिसमें हिंगोनिया को 3 किलोमीटर रोड की सौगात, भैरूपुरा से महादेव तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण और बगवाड़ा में 3 करोड़ रुपये की लागत से पुलिया के निर्माण की सौगात शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने अंता के लिए 7 करोड़ और देने की घोषणा की है जिससे बारिश का पानी स्टोर किया जा सकेगा जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।

बताना चाहता हूं कि मांगरोल की सभी 51 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण गौरव पथ से जोड़ा जा चुका है। साथ ही 175 किसान गौरव पथ बनकर तैयार हो चुके हैं। मांगरोल में 6 कराड रुपये की लागत से कॉलेज भवन निर्माण का काम शुरू हो गया। 40 करोड़ रुपये की लागत से लोकापर्ण और शिलान्यास भी होंगे।

मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं – अंता में आज से पहले कभी इतने विकास कार्य नहीं हुए हैं। साथ ही, यहां आए विभिन्न समाज के लोगों को बहुत—बहुत धन्यवाद जिन्होंने इतना आदार—सत्कार हमें दिया है।

in media

Latest  update

Send this to a friend