Dushyant Singh

राजस्थान गौरव यात्रा के विजय रथ में सवार प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी को अरनिया, आमेठा, असनावर, रुपारेल तीन धार चौराहा, झालरापाटन और झालावाड़ की जनता ने जो भव्य स्वागत कर अपार जनसमर्थन लुटाया, उसके लिए झालावाड़ की जनता-जनार्दन का कोटि-कोटि आभार।

हाड़ौती की जनता के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में झालावाड़ का चहुंमुखी विकास हुआ है और सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली तथा पानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत जिले की तस्वीर बदल चुकी है।

रात्रि में भी सड़क पर उत्साहित जनता का अकल्पनीय एवं अविस्मरणीय दृश्य दर्शाता है कि बीजेपी सरकार पर अटूट विश्वास, प्रेम व समर्थन को दिखा रहा है। इस दौरान जगह-जगह रास्ते में रुककर मुख्यमंत्री जी ने जनता से संवाद कर उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए।

in media

Latest  update

Send this to a friend