झालवाड़ जिले के ग्राम हेमड़ा में आयोजित 63 वीं राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया। खेलों का विद्यार्थी जीवन में एक अहम भूमिका होती है और मुझे आज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का उत्साह देख अच्छा लगा।
साथ ही, पिड़ावा में सांसद कोष द्वारा 18 लाख 50 हजार की लागत से स्थापित डायलसिस मशीनों का उदघाटन किया और उपस्थित आमजन को सम्बोधित किया। तत्पश्चात राजस्थान गौरव यात्रा के मद्देनजर डग में होने वाली आम सभा स्थल का अवलोकन भी किया।
अंत में क्यासरा स्थित कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर, प्रदेश एवं हाड़ोती क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
Send this to a friend