आज कंवरपुरा और घांघोनिया गांवों का दौरा कर पिछले दिनों घटित वर्षा जनित हादसे में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। कंवरपुरा में मकान ढहने से मृत हुई बालिका के पिता को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। यहाँ भारी वर्षा के कारण ढहे मकान का अवलोकन भी किया और मौके पर मौजूद परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएँ व्यक्त की। साथ ही, घांघोनिया गांव में नदी पर एनीकट टूटने की जानकारी मिलने पर अधिकारियों को बारिश का दौर थमते ही मरम्मत के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बारां शहर की गौशाला का अवलोकन कर जिला कलेक्टर को व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।
आज अपने प्रवास के दौरान अटरू और छीपाबडौद में मुख्यमंत्री जी की प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा के सभस्थलों का निरीक्षण किया। अटरू कृषि उपज मंडी परिसर में जनसमस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। छबड़ा में भाजपा कार्यालय एवं छीपाबडौद में विधायक सिंघवी जी के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं गौरव यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
Send this to a friend