आज माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ झालरापाटन में आयोजित बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा संगठन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
झालरापाटन के प्रति मुख्यमंत्री जी का लगाव किस कदर है, यह मेरे से बेहतर भला और कौन जान सकता है ? वें अपनी हर सफलता का श्रेय राजस्थान और विशेषकर झालरापाटन को देती हैं और अक्सर कहती रहती हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र के भाई-बहनों ने जो आशीर्वाद और स्नेह मुझे दिया है, उस एहसान का बदला मैं समग्र विकास के रूप में उन्हें चुका कर दूंगी। झालारापाटन की जनता को उन्होंने हमेशा एक परिवार के सदस्य के रूप में माना है। मुझे विश्वास है कि इन कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद और स्नेह हम पर ऐसे ही बना रहेगा तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
Send this to a friend