झालावाड़ जिले के लिए करीब 94 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने पर मैं सभी जिलेवासियों की तरफ से माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
बताना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जी ने आज 2 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से श्रीद्वारिकाधीश मंदिर तथा श्री पीपाजी धाम में कराए गए विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया है। साथ ही झालरापाटन के परिक्रमा मार्ग पर 9.81 करोड़ रुपए के सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया है। इसके अलावा 43.65 करोड़ रुपए से चंवली-हिम्मतगढ़ के सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, 6.20 करोड़ रुपए से खंडिया तिराहा से धानौदी ग्रोथ सेंटर वाया गोविंदपुरा मिसिंग लिंक, 25 करोड़ रुपए से झालरापाटन गिंदौर रेलवे स्टेशन झिरनियां-किशनपुरा सीसी सड़क तथा 6.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गुडा गांवडी सीसी संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी कर दिया है।
Send this to a friend