आज सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डग विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया खुर्द, मन्दिरपुर, देवगढ़, तिसाई, दुधालिया व जगदीशपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालयों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्य सरकार पूरे प्रदेश के साथ ही झालावाड़ जिले के गांवों और गरीबों तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बताना चाहूंगा कि डग विस क्षेत्र में स्थित सभी गांवों में पेयजल पहुंचाने की दिशा में हम निरंतर तेजी के काम कर रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सड़कों के आधारभूत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण काम करवाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं सीमावर्ती मध्यप्रदेश को सड़कों से जोड़ने के प्रस्तावों पर भी शीघ्र ही काम किया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से 31 जनवरी 2012 तक के कृषि कनेक्शन जारी करने की घोषणा को लागू करने की दिशा में 16 से 20 जून के बीच डिमांड नोट जारी कर आगामी 90 दिनों में सभी आवेदकों को कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीण आबादी के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनें हटाने और पीपलिया खुर्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने संंबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं ग्रामीणों की मांग पर मन्दिरपुर में मेन रोड से अटल सेवा केंद्र होते हुए माताजी के मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण की मांग और पीपलिया कलां में डेम के निर्माण की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। तिसाई ग्राम पंचायत में पहुंचने पर लोगों ने ढ़ोल-बाजों के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत भी किया। तिसाई के लिए आज विशेष अवसर था क्योंकि गागरीन पेयजल परियोजना से यहां आपूर्ति प्रारम्भ हुई है।
विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए मैंने आमजनों की मांग पर स्थानीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करीब 16 लाख रुपये की देने की घोषणा की। पीपलिया खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रु, जामुनिया का खेड़ा व भैरूखेड़ी में सीसी सड़कों के निर्माण के लिए 3-3 लाख रुपये और तिसाई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
Send this to a friend