Dushyant Singh

सोमवार को बारां कलक्टर कक्ष में सोरसन ब्रम्हाणी माता अभ्यारण्य विकास समिति की बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र में वन्य जीवों के संरक्षण, प्रवासी पक्षियों के लिए जलस्रोतों का गहरीकरण, एवं सोरसन को गोण्डावन के प्रजनन केन्द्र के रूप में विकसित करने संबंधी कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्ष कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोरसन में प्रवासी पक्षियों के लिए जलस्रोत की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए बर्ड वॉचिंग क्षेत्र तैयार किया जाना चाहिए जिससे देश विदेश के पर्यटकों को इस ओर आकर्षित किया जा सके।

इसके अलावा बैठक में सोरसन माताजी मंदिर का विकास करने, पौधारोपण, सौन्दर्यीकरण करने, हट्स का विकास व किराए हेतु ब्लू प्रिन्ट तैयार करने, विद्यार्थियों को क्षेत्र का भ्रमण करवाने एवं वन्य जीवों के संरक्षण व क्षेत्र के विकास के संबंध में भी चर्चा की तथा विभागाध्यक्षों को इन पर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

साथ ही, बारां के मिनी सचिवालय सभागार में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया। प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसान, गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ सभी वर्गों को समान रूप से मिल रहा है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, स्टेण्डअप इंडिया लोन स्कीम एवं प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना समेत कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना को साकार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा भी कई ऐसी लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जिनसे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

मुझे खुशी है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की क्रियान्विति में बारां जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर जिलेवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।

in media

Latest  update

Send this to a friend