राजस्थान की माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के साथ आज झालावाड़ स्थित डाक बंगले में टेलीकाॅम कंपनी आइडिया द्वारा जिले में काॅर्पोरेट सोशल रेसपोन्सीब्लिटी (सीएसआर) के माध्यम से कराए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 32 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर कराए गए इन कार्यों के लाभार्थियों से मुलाकात कर फीडबैक भी लिया।
बताना चाहूंगा कि निर्धारित सीमा से अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को अपनी आमदनी का कुछ भाग सामाजिक उत्थान या गरीबों के कल्याण के लिए खर्च करना होता है। सीएसआर के तहत कंपनी ने जिलेभर के 8 विद्यालयों में टाॅयलेट एवं लैब सहित अन्य निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोलर बिजली पैनल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हैल्थ क्यूब किट, ई-ज्ञान केन्द्र तथा महिला स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं को टेबलेट्स वितरित किए हैं।
Send this to a friend