आज पिड़ावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जन संपर्क बैठकों में हिस्सा लिया और ग्रामीणों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान गोविंदपुरा गांव में सरकारी ट्यूबवेल पर अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसी के भी द्वारा राजकीय संसाधनों का दुरुपयोग कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजकीय संसाधनों पर सभी का अधिकार है।
कार्यक्रम के तहत पिड़ावा तहसील क्षेत्र में कोटड़ी, खारपा कलां, गैलानी, गोविंदपुरा, सांगरिया, बोलिया बुजुर्ग, सामरिया, सेमला, ढाबला खींची व सिरपोई ग्राम पंचायत मुख्यालयों में पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात की। कोटड़ी में महाराणा प्रताप यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदक की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्राम सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही पिड़ावा से रूपपुरा के बीच स्वीकृत सड़क का जबलेन तक विस्तार करने तथा कोटड़ी से सिलोरी एवं पड़िहारखेड़ी के बीच मिसिंग लिंक के प्रस्ताव तैयार करने संबंधी निर्देश निर्माण विभाग को दिए।
खारपा कलां में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण जन ज्योति योजना में लेटलतीफी की शिकायत मिलने पर समय सीमा में आवेदकों को कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान दिव्या सिंह नामक बालिका द्वारा रास्ते में पानी भरने और गंदगी की समस्या बताए जाने पर इसका अतिशीघ्र समाधान करने के लिए अधिकारियों को कहा। मई माह के अंत तक गागरीन पेयजल परियोजना का पानी गैलानी शिविर में पधारे खेड़ा निपानिया की ओढ़ बस्ती के बांशिदों को पहुंचाने का पूर्ण भरोसा दिलाया। गोविंदपुरा में राशन डीलर की शिकायत पर जिला रसद अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। अल्ताफ नगर में पेयजल की समस्या के समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
गोविंदपुरा में ग्रामीणों की मांग पर 2-2 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। कोटड़ी में ग्रामीणों ने गागरीन पेयजल परियोजना के लिए माननीय श्रीमती वसुंधरा राजे जी के प्रति मुझे आभार व्यक्त किया। इस दौरान महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। ज्योतिबा फुले जी ने समाज को कुरीतियों से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलनों का नेतृत्व किया और समाज को नई राह दिखाई।
[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1750332721699188″]फेसबुक पोस्ट
[/themify_button]
Lorem Ipsum Press (LIP) is dedicated to Open Access Academic Publishing. LIP aims to publish novel and pioneering research work and findings of high scientific interest. It is our goal to provide a fast, effortless and costless service for publishing academic work. We offer a fast reviewing system that guarantees quick publication (six weeks) of the article, which will immediately be listed on our online archive for retrieval and reference purposes.
Lorem Ipsum Press (LIP) is dedicated to Open Access Academic Publishing. LIP aims to publish novel and pioneering research work and findings of high scientific interest. It is our goal to provide a fast, effortless and costless service for publishing academic work. We offer a fast reviewing system that guarantees quick publication (six weeks) of the article, which will immediately be listed on our online archive for retrieval and reference purposes.
Send this to a friend