Dushyant Singh

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत बर्डिया बीरजी, कीटिया, तलावली, चौमहला व गंगधार ग्राम पंचायत मुख्यालयों का दौरा कर जनसुनवाई की। बर्डिया बिरजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र के पास देवनारायण मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित किया। ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण करना जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों का भी परम कर्तव्य है।

राज्य सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में गंगधार ग्राम में 6 करोड़ 48 लाख रुपए, चौमहला में 2 करोड़ 61 लाख व तलावली में करीब 6 करोड़ बर्डिया बिरजी में 6 करोड़ 86 लाख व किटिया में 7 करोड़ 80 लाख के निर्माण एवं विकास कार्य कराए गए हैं। अगर किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या है तो वह अपने क्षेत्र के संबंधित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते है। चौमहला, डग एवं पिड़ावा क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए गागरीन प्रोजेक्ट का कार्य मार्च 2018 तक पूर्ण हो जाएगा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेड़ला के नवीन भवन का शिलान्यास एवं तलावली में अन्नपूर्णा भण्डार का लोकार्पण भी किया।

ग्राम कांकड़िया में पंचायत समिति की मदद से कुए के निर्माण की घोषणा की। चौमेहला सीएचसी में बुधवार एवं शनिवार को सोनोग्राफी की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध होगी।

फेसबुक: [themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/pg/Dushyant.Singh.Dholpur/photos/?tab=album&album_id=1407783675954096″]सांसद आपके द्वार कार्यक्रम – डग पंचायत समिति[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend