सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरेड़ा, तारज, करनवास, सारोला कलां, मालनवासा और धानोदा कलां पंचायत मुख्यालयों पर लोगों के अभाव-अभियोग सुन त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एसईसीसी 2011 के अनुसार सभी पात्र परिवारों को नि:शुल्क गेस कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बरेड़ा व बुखारी में पेयजल संकट के समाधान हेतु सांसद कोष से 2.75 – 2.75 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किए।
फेसबुक: [themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/pg/Dushyant.Singh.Dholpur/photos/?tab=album&album_id=1422457517820045″]सांसद आपके द्वार कार्यक्रम – खानपुर विधानसभा क्षेत्र[/themify_button]
Send this to a friend