Dushyant Singh

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के ठीकरिया, टोडरी मीरां, रवांस्या, कोलूखेडी मालियान एवं टोडरी जगन्नाथ पंचायतों पर जन सुनवाई की। उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ठीकरिया में 26 मई, टोडरी मीरा में एक, रवांस्या में पांच, कोलूखेड़ी मालियान में 9 तथा टोडरी जगन्नाथ में 13 जून को यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांवड़ी की खराब हुई सड़क का मोबाइल में फोटो लेकर आए एक युवक की जागरूकता की सराहना कर जांच के निर्देश दिए। कालीखार बांध की नहरों से टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। बांक्या डेम की मांग पर अधिकारियों को शीघ्र सर्वे पूर्ण कर एस्टीमेट भिजवाने के निर्देश दिए। टोडरी मीरां में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी किए। ठीकरिया में अन्न भंडार, टोडरी जगन्नाथ के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, कोलूखेड़ी मालियान में विद्यालय की चारदीवारी तथा रवांस्या में नवनिर्मित पंचायत भवन के लाकार्पण, टोडरी मीरां के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा के शिलान्यास किए।

फेसबुक: [themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/pg/Dushyant.Singh.Dholpur/photos/?tab=album&album_id=1429495737116223″]सांसद आपके द्वार – मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend