Dushyant Singh

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किशनगंज तहसील की असनावर, रामगढ़, पीपल्दा कलाँ और बृज नगर ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आमजन की बिजली, पानी, सड़क, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए। असनावर और पीपल्दा कलाँ में ग्रामीण गौरव पथ का एवं बृजनगर में 33 KV विद्युत ग्रिड स्टेशन का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली तथा लंबित रहे कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

केन्द्र व राज्य सरकार अंतिम छोर के गांव तक पहुंचकर आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना चाहती है जिसमें सफलता भी मिली है और ग्राम पंचायत असनावर जैसे अंतिम छोर पर बसे गांवों में भी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

फेसबुक: [themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/pg/Dushyant.Singh.Dholpur/photos/?tab=album&album_id=1446117365454060″]सांसद आपके द्वार – किशनगंज[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend