सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत के बानोर, कालीतलाई, सुवांस, रायपुर और सालरी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई की और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बानोर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस किट का वितरण किया। ग्राम पंचायत काली तलाई में लोगों से मिलते की और पार्टी के वरिष्ठ जनों का अभिवादन किया। काली तलाई में अच्छे अंको से दसवीं कक्षा में सफल हुए छात्र- छात्राओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया। रायपुर में चौदहवें वित्त आयोग से स्वीकृत भील समाज के छात्रावास का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत सुवांस में माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा विधायक कोष से निर्मित मुक्तिधाम विश्राम गृह का लोकार्पण किया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणजन की मांग पर स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से विकास कार्यों की घोषणा की। बानोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण एवं काली तलाई में गांव से शमशान तक सीसी सड़क के निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
फेसबुक: [themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/pg/Dushyant.Singh.Dholpur/photos/?tab=album&album_id=1449201385145658″]सांसद आपके द्वार – झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र[/themify_button]
Send this to a friend