Dushyant Singh

झालावाड़। सांसद दुष्यंत सिंह बुधवार को झालावाड़ शहर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे। विधायक नरेन्द्र नागर, भाजपा जिला महामंत्री संजय ताऊ, नरेन्द्र तोमर, गजेन्द्र चौरसिया, नागेश शर्मा आदि इस दौरान उनके साथ रहे। सांसद आज प्रातः झालावाड़ शहर में गोविंद शेखावटिया के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इसके अलावा वह दो अन्य शोकाकुल परिवारों के बीच भी गए और सांत्वना प्रदान की।

सांसद बकानी क्षेत्र के भानपुरिया व थोबड़िया गावों में पहुंचे और पिछले दिनों मांडल में हुए सड़क हादसे के सातों मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। भानपुरिया में अपनी मां को खो चुके एक बालक को देखकर दुष्यंत सिंह बेहद द्रवित दिखाई दिए और उनके मुंह से अनायास निकल पड़ा कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाए। ग्रामीणों ने सांसद सिंह से दुखान्तिका के बाद हुए चक्का जाम को लेकर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की। इसके बाद वह डग विधानसभा क्षेत्र के आमलिया गांव पहुंचे और पूर्व प्रधान नारायण सिंह की धर्मपत्नि के निधन पर शोक व्यक्त किया। विधायक रामचंद्र सुनारीवाल, रेल यात्री सुविधा समिति के सदस्य मानसिंह चौहान, दिनेश जैन आदि इस दौरान साथ रहे। सांसद आज अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त कर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

in media

Latest  update

Send this to a friend