Dushyant Singh

झालावाड़, 9 अगस्त। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने ग्रामीण उद्योगों एवं उद्यमशीलता में नवाचार को बढ़ावा देने की योजना एस्पायर के तहत चंदलोई में आजीविका व्यवसाय प्रोन्नयन (एलबीआई) केंद्र (स्पअमसपीववक इनेपदमेे पदबनइंजपवद बमदजमत) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए केंद्र से 71 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयासों से स्वीकृत हुए इस केंद्र पर प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगारों को उद्यमशील बनाने का कार्य किया जाएगा। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने सांसद सिंह को भेजे गए एक पत्र में यह जानकारी देते हुए आशा जाहिर की है कि यह केंद्र शीघ्र ही सभी हितधारकों एवं लाभार्थियों को मार्गदर्शन एवं वित्तीय समर्थन उपलब्ध कराएगा। केंद्र के संचालन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में रीको एवं राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

in media

Latest  update

Send this to a friend