Dushyant Singh

रेल बजट 2016-17 में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेल के चरणबद्ध विकास की तस्वीर प्रस्तुत की है। इस बजट में यात्री किराया व मालभाड़ा बढ़ाए बिना संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, समयबद्धता और सामाजिक सरोकारों का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारण एवं दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालयों की घोषणा सराहनीय है। बजट में निवेश बढ़ाने के लक्ष्य का निर्धारण जहां रेलों के आधारभूत विकास में योगदान करेगा, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। निश्चित ही इस बजट से यात्री सुविधाओं के सुनिश्चित विकास की उम्मीद की जा सकती है।

रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन के निर्माण के लिए अब तक की सर्वाधिक राशि 100 करोड़ रुपये, तथा बारां में लेवल क्रॉसिंग संख्या 38 एवं भवानीमंडी-धुवांखेडी मार्ग पर लेवल क्रासिंग संख्या 65 पर आरओबी के निर्माण की घोषणा करने के लिए मैं रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।

-दुष्यंत सिंह
सांसद (झालावाड़-बारां)

in media

Latest  update

Send this to a friend