अन्ता, 25 जनवरी। सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि बारां जिले के विकास के लिए भाजपा हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पिछले 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन बारां जिले की महत्वाकांक्षी परवन सिंचाई परियोजना के नाम पर जनता को लगातार धोखे में रखा गया। यही नहीं जनता को भुलावे में रखने के लिए बहुत बड़ा समारोह करते हुए इस परियोजना का शिलान्यास तक करवा लिया गया, जबकि केन्द्र से बहुत ही अहम स्वीकृतियां शेष थीं। अब परवन सिंचाई परियोजना की सभी बाधाएं समाप्त हो चुकी हैं।
सांसद सिंह अंता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोहों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी एवं परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा के साथ बालाखेड़ा, बालदड़ा, बड़गांव, पाटोन्दा, ऊदपुरिया, सीसवाली व छत्रपुरा में सीसी सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्र व कृषि उपज मंडी के विकास कार्यों के लोकार्पण किए। सांसद सिंह ने सभी कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित अधिकारियों से भामाशाह योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भामाशाह कार्ड को नरेगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पेंशन से जोड़ने के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा।
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की सोच का ही परिणाम है कि जिले के अनेक गावों में गौरव पथों का निर्माण हुआ है। जहां कोई बाधा थी, वहां कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से सड़कें बनवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को अब कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना नहीं पड़ेगा। सैनी ने किसानों के लिए लागू की गई योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जनता की जागरूकता से ही विकास संभव होता है। प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि बारां जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस दौरान जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, उप प्रमुख राजकुमार नागर, प्रधान मंजू दाधीच, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश विजय, प्रेम गालव, प्रदेश प्रतिनिधि मालिनी राठौड, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल व बृजेश दाधीच, पूर्व प्रधान संजना मीणा़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Send this to a friend