राज्य के समग्र विकास की सोच को दर्शाने वाला बजट है। इसमें प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ जन आकांक्षाओं की पूर्ति के समुचित प्रावधान मौजूद हैं। मुख्यमंत्री जी आम जन से जुड़े किसी भी मुद्दे को बजट में शामिल करने से चूकी नहीं हैं। यह बजट राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने वाला है, जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। पर्यटन का विकास भी रोज़गार के अवसर बढ़ाने में सहायक होगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के भी पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। किसानों को अनुदानित बिजली देने के संकल्प के साथ सिंचाई तंत्र के विस्तार, शून्य ब्याज दर पर फसली ॠण, खाद व गुणवत्ता पूर्ण बीज की उपलब्धता बजट में सुनिश्चित की गई है। स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा को गुणवत्ता के साथ विकसित एवं सुदृढ़ बनाने के कदम क्रांतिकारी हैं। आधारभूत ढांचे के विकास, सोलर ऊर्जा,बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए हैल्थ कार्ड, खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, प्रौद्योगिकी के विस्तार के माध्यम से यह बजट राज्य में सुशासन का संकेत दे रहा है। बजट में आम जन को काफी राहत दी गई है। कोटा स्टोन पर कर में राहत के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। यह बजट महंगाई को नियंत्रित करने वाला है।
Send this to a friend