झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल बजट 2015 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार बड़ी बड़ी घोषणाओं, वादों और दावों से परे हटकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विकास की एक नई संकल्पना प्रस्तुत की है। आम जन को धैर्य के साथ इनके फलीभूत होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। सांसद ने कहा कि इस रेल बजट को किराया वृद्धि से मुक्त रखते हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ व्यापक संरक्षा और सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों तक वाई फाई सुविधा उपलब्ध करवाना और 200 नए आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने की रेल मंत्री की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि कोटा बीना रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए 150 और झालावाड़ भोपाल रेल लाइन के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर रेल मंत्री ने हमारे प्रति सदाशयता जाहिर की है। बारां में एनएच 38 पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति पर उन्होंने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि झालावाड़ और बारां जिले को जन आकांक्षाओं के अनुरूप शीघ्र नई ट्रेनों की सौगात भी जल्दी मिलेगी।
Send this to a friend