बारां जिला परिषद के सभागार में नव निर्वाचित जिला प्रमुख श्री नन्दलाल सुमन के कार्यभार ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर मौजूद गरीब तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी सभी को निभानी होगी. पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को भी निराश नहीं होना चाहिए, उनकी सलाह भी कार्य निष्पादन में ली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सर्व श्री नरेश सिकरवार, विधायक रामपाल मेघवाल, अजज़ा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा, उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण के बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट 2015 के सम्बन्ध में प्रभारी सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेकर अपने सुझाव दिए।
Send this to a friend