प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत झालावाड़ में आयोजित गतिविधियों में भाग लिया। सर्वप्रथम झालरापाटन के राजकीय सीनियर विद्यालय में स्काउट बालकों व अन्य स्कूली छात्रों के साथ सफाई में शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर सहित सुलभ कॉम्पलेक्स का काम किया। गढ़ पैलेस से एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न स्कूलों से आये छात्र छात्राओं की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
झालावाड़ शहर का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिए और अंत में न्यू ब्लॉक स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए झालावाड़ को साफ़ सुथरा रखने की शपथ दिलाई। साथ में विधायक नरेंद्र नागर, रामचन्द्र सुनारीवाल, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण पाटीदार जी, श्याम शर्मा जी, संजय जैन ताऊ, हर्षवर्धन शर्मा, दिनेश जैन, नागेश शर्मा, जिला कलक्टर बिष्णु कुमार मल्लिक, एसपी राहुल बारहठ, पालिकाध्यक्ष उषा यादव आदि मौजूद रहे।
Send this to a friend