Dushyant Singh

मंगलवार को झालावाड़ में सांसद दुष्यंत सिंह ने मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री तन्मय कुमार जी के साथ विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। झालावाड़ की भवानी नाट्यशाला एवं संग्रहालय में मौजूद पुरासम्पदा की भव्यता ने प्रभावित किया। खेल संकुल के विकास एवं रखरखाव के पहलुओं पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। महिला शिक्षण विहार में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया।

कोलाना हवाई पट्टी के विकास की सम्भावनाओं का अवलोकन करने के बाद झालावाड़ बारां दुग्ध डेयरी को फिर से क्रियाशील बनाने की योजना बनाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। काली सिंध बांध की डूब में आए दीवड़ी गांव के लोगों से उनकी समस्याएं जानीं और समाधान का आश्वासन दिया।

वानिकी महाविद्यालय में आधुनिक तकनीक से दिए जा रहे कृषि प्रशिक्षण की जानकारी ली। अंत में काली सिंध थर्मल पाॅवर स्टेशन के अतिथि गृह में ऊर्जा सचिव श्री आलोक एवं चीफ इंजीनियर श्री एसएस मीणा से आसपास के इलाकों में पूर्वघोषित योजना के अनुरूप सामुदायिक कार्यों को अंजाम देने और स्थानीय युवकों को रोजगार देने के बारे में चर्चा की।

in media

Latest  update

Send this to a friend