सोमवार को मैंने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के नेतृत्व में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र की लम्बित मांगों को प्रस्तुत कर रेल सुविधाओं का विस्तार करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान मैंने चौमहला में भगत की कोठी-बिलासपुर तथा भवानीमंडी में मरूसागर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस व कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इसके अलावा रेल मंत्री जी से रामगंजमंडी-भोपाल रेलमार्ग के कार्य को गति प्रदान करने, झालावाड़ से जोधपुर के लिए नई ट्रेन चलाने या श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस को झालावाड़ तक चलाने की मांग भी उठाई। बैठक में बारां जिले के अटरू में दयोदय एक्सप्रेस, सालपुरा में कोटा-इन्दौर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बारां में शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी प्रभावी तौर से रखी।
Send this to a friend