Dushyant Singh

आज झालावाड़ में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्रस्तावित नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे अम्बेडकर भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।

झालावाड़ में मुख्यमंत्री जन आवास योजना से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। योजना के तहत लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुंडेरी पुलिया के पास प्रस्तावित योजना के आवंटियों को आवंटन पत्र भी सौंपा। सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।

माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी 191 नगरीय निकायों में 14 अप्रैल से अंबेडकर भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। इसी के तहत आज झालरापाटन नगर पालिका में एवं 70 लाख की लागत से बारां में बनने वाले अम्बेडकर भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान बारां में अंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए और मेधावी छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। झालावाड़ सहकारी उपभोक्ता भंडार के नवीन बने उपहार सुपर मार्केट का उद्घाटन भी किया और साथ ही विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 127 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

 

[themify_button target=”_blank” bgcolor=”light-blue” link=”https://www.facebook.com/Dushyant.Singh.Dholpur/posts/1753230591409401″]फेसबुक पोस्ट[/themify_button]

in media

Latest  update

Send this to a friend